Skip to main content

RAS Exam

 Guide to RAS Exam

Comments

Popular posts from this blog

RAS Pre Syllabus 2023

Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive  (Preliminary) Examination, 2023  Scheme & Syllabus of Examination:-  The Preliminary Examination will consist of one paper on the subject specified  below, which will be of objective type and carry a maximum of 200 marks.   The examination is meant to serve as a screening test only. The Standard of the  paper will be that of a Bachelor’s Degree Level. The marks obtained in the Preliminary  Examination by the candidates, who are declared qualified for admission to Main  Examination will not be counted for determining their final order of merit.   Paper  Subject  Max Marks  Time I  General Knowledge and General Science  200  3 Hours Note  1. There will be 150 questions of multiple choice (Objective Type), carrying equal marks.  2. There will be negative marking 1/3 mark will be deducted for each wrong answer. History, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan ⚫ Pre-historica

Books to Read for RAS Exam 2022

 अगर आप RAS  2022  परीक्षा की तैयारी  कर रहे है तो कुछ  किताबें ऐसे है जो पढ़ना जरुरी है।  अगर आप इन बेसिक  किताबों पर कमांड कर लेते है तो  आप दूसरी किताबें पढ़ें।  एक  बात ध्यान रखने की है वाली बात है वो ये है की ज्यादा किताबें पढ़ने के बजाय काम किताबें बार बार पढ़ें।  RAS परीक्षा के प्री और मुख्य परीक्षा में कुछ किताबें तो एक जैसी है।  मुख्य परीक्षा में कुछ छोटे छोटे module  जुड़ जाते  है उनके लिए किताबों के साथ  नोट्स और गाइड दोनों की मदद लेनी पड़ती है।  1 राजस्थान का इतिहास संस्कृति, परंपरा एवं विरासत डॉ हुकुमचंद जैन और डॉ नारायण लाल माली।  2 राजस्थान का भूगोल- डॉ हरि मोहन सक्सैना!  3 राजस्थान आर्थिक समीक्षा।  4 लक्ष्य गाइड!  5 भूगोल महेश चंद्र बरनवाल।  6 भारतीय राजव्यवस्था। एम लक्ष्मीकांत! 7. भारत के इतिहास के लिए NCERT की किताबें सर्वश्रेस्ठ हैं।  8 भारतीय अर्थव्यवस्था रमेश सिंह  9 भारत का स्वतंत्रता संग्राम बिपिन चंद्रा  10  करंट अफेयर्स के लिए क्रोनोलॉजी  / मूमल 

RPSC RAS Pre Syllabus 2023 - Hindi

RPSC RAS Syllabus  राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 :- परीक्षा योजना एंव पाठ्यक्रम :- प्रारम्भिक परीक्षा में नीचे विनिर्दिष्ट विषय पर एक प्रश्न-पत्र होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और अधिकतम 200 अंको का होगा । परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना | प्रश्नपत्र का स्तरमान स्नातक डिग्री स्तर का होगा । ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा, जो मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए अर्हित घोषित किये गये हो, प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंको को उनका अंतिम योग्यता क्रम अवधारित करने के लिए संगणित नहीं किया जायेगा । प्रश्नपत्र | विषय - सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान अधिकतम अंक 200 समय - तीन घण्टे नोटः– 1. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। 2. मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3 अंक काटे जाएंगे।   राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल - पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक ऐ