अगर आप RAS 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो कुछ किताबें ऐसे है जो पढ़ना जरुरी है। अगर आप इन बेसिक किताबों पर कमांड कर लेते है तो आप दूसरी किताबें पढ़ें। एक बात ध्यान रखने की है वाली बात है वो ये है की ज्यादा किताबें पढ़ने के बजाय काम किताबें बार बार पढ़ें। RAS परीक्षा के प्री और मुख्य परीक्षा में कुछ किताबें तो एक जैसी है। मुख्य परीक्षा में कुछ छोटे छोटे module जुड़ जाते है उनके लिए किताबों के साथ नोट्स और गाइड दोनों की मदद लेनी पड़ती है। 1 राजस्थान का इतिहास संस्कृति, परंपरा एवं विरासत डॉ हुकुमचंद जैन और डॉ नारायण लाल माली। 2 राजस्थान का भूगोल- डॉ हरि मोहन सक्सैना! 3 राजस्थान आर्थिक समीक्षा। 4 लक्ष्य गाइड! 5 भूगोल महेश चंद्र बरनवाल। 6 भारतीय राजव्यवस्था। एम लक्ष्मीकांत! 7. भारत के इतिहास के लिए NCERT की किताबें सर्वश्रेस्ठ हैं। 8 भारतीय अर्थव्यवस्था रमेश सिंह 9 भारत का स्वतंत्रता संग्राम बिपिन चंद्रा 10 करंट अफेयर्स के लिए क्रोनोलॉजी / मूमल
RAS Exam is the best website for preparing RAS exam (Rajasthan Administrative Services) .