RPSC RAS Syllabus राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 :- परीक्षा योजना एंव पाठ्यक्रम :- प्रारम्भिक परीक्षा में नीचे विनिर्दिष्ट विषय पर एक प्रश्न-पत्र होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और अधिकतम 200 अंको का होगा । परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना | प्रश्नपत्र का स्तरमान स्नातक डिग्री स्तर का होगा । ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा, जो मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए अर्हित घोषित किये गये हो, प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंको को उनका अंतिम योग्यता क्रम अवधारित करने के लिए संगणित नहीं किया जायेगा । प्रश्नपत्र | विषय - सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान अधिकतम अंक 200 समय - तीन घण्टे नोटः– 1. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। 2. मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3 अंक काटे जाएंगे। राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल - पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक ऐ
RAS Exam is the best website for preparing RAS exam (Rajasthan Administrative Services) .